11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India Express : विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Air India Express ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 9 विभागों में भरे जाने वाले 46 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification
Air India Express Recruitment 2018

Air India Express Recruitment 2018

Air India Express ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 9 विभागों में भरे जाने वाले 46 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2018 है। आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन 5 सालों के लिए अनुबंध पर किया जाएगा और देश में कहीं भी उन्हें तैनाती दी जा सकती है।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 46

पदों का नाम
-Operations : 21

-Commercial : 1

-Airport services : 10

-Flight safety : 3

-Training : 2

-Finance : 3

-Engineering : 3

-IT : 2

-HR : 1

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
प्रत्येक पदों के लिए क्या शैक्षिक योग्यता मांगी गई है, इसके लिए उम्मीदवारों को air india express की आधिकारिक वेबसाइट देखनी होगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और प्रथमदृष्टया केवल योग्य उम्मीदवारों को ही चयन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे होगा चयन
-लिखित परीक्षा

-व्यक्तिगत साक्षात्कार (ह्य)

-रोजगार से पूर्व उम्मीदवार की चिकित्सा परीक्षा होगी। हालांकि, इस परीक्षा में होने वाला खर्च उम्मीदवार को स्वयं ही उठाना होगा। इसके अलावा अगर कोई और चिकित्सा परीक्षण होता

है तो उसपर होने वाला खर्च भी उम्मीदवार को वहन करना होगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को रिक्तियों और आरक्षण के आधार पर चयन होगा। हालांकि, Pre-employment Medical Examination में फिट पाए जाने पर ही उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरे जाएंगे। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें जरूरी संलग्न-पत्रादि के साथ लिफाफे पर बड़े अक्षरों में लिखकर इस पते पर भेजना होगा :

The Chief of HR

Air India Express Limited

Airlines House, Durbar Hall Road,

Near Gandhi Square,

Kochi- 682016

Air India Express Recruitment 2018 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरुरत
-पासपोर्ट फोटोज

-आधार कार्ड

-10वीं, 12वीं की डिग्री और passing certificates

-मूल निवासी प्रमाण पत्र

-अतिरिक्त योग्यता

-जाति प्रमाण पत्र

-अनुभव प्रमाण पत्र

-विमुक्ति प्रमाण पत्र

आवेदन करने की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र उपरोक्त दिए गए पते पर 15 दिसंबर, 2018 तक पहुंच जाने चाहिएं