16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air india recruitment 2018, यूटिलिटी हैंड्स के 60 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Air india Utility Hand recruitment 2018, एयर इंडिया ने यूटिलिटी हैंड्स के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 24, 2018

air india

Air india Utility Hand recruitment 2018, एयर इंडिया ने यूटिलिटी हैंड्स के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 मार्च 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

Air india में रिक्त पदों का विवरणः

यूटिलिटी हैंड्स: 60 पद


Air india में यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

न्यूनतम आठवी पास होना चाहिए।

चयनः Air india में यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन साल के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार के काम व कंपनी की आवश्यकता के अनुसार अनुबंध आगे बढाया जा सकता है।

आयु सीमा: अधिकतम आयु सीमा - 55 वर्ष


Air india में यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अनुभवः
एविएशन सेक्टर में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।


Air india में यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों पर आवेदन आवेदन कैसे करें:

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2018 को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-एयर इंडिया ऑफिस,एयर इंडिया इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स एचआर यूनिट, एपीयू सेंटर एनटीए (नई टेक्निकल एरिया), दम दम,कोलकाता -700052।

Air india में यूटिलिटी हैंड्स के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 12 मार्च 2018

Air india Utility Hand recruitment notification 2018:

एयर इंडिया में यूटिलिटी हैंड्स के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

एअर इंडिया (Air India) भारत की ध्वज-वाहक विमान सेवा है। यह भारत सरकार की चलाई हुई दो विमानसेवाओं में से एक है (दूसरी है इंडियन एअरलाईन्स जिसका एयर इंडिया में विलय हो चुका है)। एअर इंडिया का कार्यवाहक केन्द्र मुम्बई का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहाँ से एयर इंडिया की उड़ानें विश्व में 39 गन्तव्य स्थान तथा भारत में 12 गन्तव्य स्थानों तक जाती हैं।