15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम में अकाउंट्स ऑफिसर, क्यूसी असिस्टेंट के 16 पदों पर भर्ती

कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( ALIMCO ) ने अकाउंट्स ऑफिसर, क्यूसी असिस्टेंट कम टेक्निकल असिस्टेंट के 16 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Nov 04, 2017

alimco

कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( ALIMCO ) ने अकाउंट्स ऑफिसर, क्यूसी असिस्टेंट कम टेक्निकल असिस्टेंट के 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।


कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( ALIMCO ) में रिक्त पदों का विवरणः
अकाउंट्स ऑफिसर, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से चाटर्ड अकाउंटेंट या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से परीक्षा पास की हो। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या रेपुटेड प्राइवेट/ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के फाइनेंस या अकाउंट्स डिपार्टमेंट के उम्मीदवारों को अकाउंट्स और टैक्सेशन में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 01 अक्टूबर 2017 को 34 वर्ष।
वेतनमान : 12,600 से 32,500 रुपये।

क्यूसी असिस्टेंट कम टेक्निकल असिस्टेंट (मेकेनिकल), पद : 11
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में चार साल का अनुभव प्राप्त हो। उच्च शैक्षणिक योग्यता और संबंधित क्षेत्र के मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री में ज्यादा अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।

क्यूसी असिस्टेंट कम टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक), पद : 02
योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन ‌वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में चार साल का अनुभव प्राप्त हो। उच्च शैक्षणिक योग्यता और संबंधित क्षेत्र के मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री में ज्यादा अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 7300 से 16, 300 रुपये।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद) : 32 वर्ष।

सूचनाः
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन साल की छूट मिलेगी।
-कंप्यूटर की जानकारी और अच्छी कम्यूनिकेशन स्कील रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
-स्थानीय/ क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
-आप इस पद के लिए क्यों उपयुक्त हैं, इस संबंध में 300 शब्दों में अपनी राइटिंग में एक पत्र भी लिखें।

चयन प्रक्रियाः
-लिखित परीक्षा या स्किल टेस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को केवल इंटरव्यू देना होगा।

आवेदन शुल्कः
-250 रुपये। अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
-शुल्क का भुगतान डीडी से करना होगा।
-डीडी, एएलआईएमसीओ के पक्ष में कानपुर में देय होना चाहिए।
-एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रियाः
-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।
-फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन के वेकेंसीज पब्लिसड ऑप्शन पर जाएं। यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
-अब डाउनलोड हुए फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी और डीडी को संलग्न कर डाक से तय पते पर भेजें।
-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर विज्ञापन संख्या, वर्ग और आवेदित पद का नाम लिखें।

यहां भेजें आवेदन : सीनियर मैनेजर (पर्सनेल एंड एडमिनिस्ट्रेशन), एएलआईएमसीओ, जीटी रोड, कानपुर-209217

डाक से आवेदन स्वीकार होंगे : 20 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0512-2770873, 2770687, 2770817
टोल फ्री नंबर : 1800-180-5129
वेबसाइट : www.alimco.in
ई-मेल : alimco@alimco.in, alimco_hq@vsnl.net

ALIMCO Recruitment Notification 2017:

कानपुर स्थित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ( ALIMCO ) ने अकाउंट्स ऑफिसर, क्यूसी असिस्टेंट कम टेक्निकल असिस्टेंट के 16 रिक्त पदों की भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।