
TS TSLPRB prelims answer key 2019
TS TSLPRB prelims answer key 2019 : तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (Telangana State Level Police Recruitment Board) (TSLPRB) ने अप्रेल माह में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination) की आंसर की (answer keys) जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर answer keys चेक कर सकते हैं।
कोई भी आपत्ति हो, उसे दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवरों को तीन दिनों का समय दिया जाएगा। आपत्तियां वेबसाइट पर जारी फॉर्मेट के अनुसार दर्ज करवानी होंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रत्येक आपत्ति तय फॉर्मेट में अलग अलग दर्ज करवानी होगी। अपर्याप्त सूचना वाली आपत्तियों को खारिज कर दिया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस मामले में कोई भी मैनुअल अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Telanagana TS TSLPRB Police Constable answer keys : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर constable section सेक्शन के तहत ‘preliminary key’लिंक पर क्लिक करें
-पीडीएफ फाइल खुलेगी
-डाउनलोड कर अपने उत्तर सही से चेक करें
अप्रेल माह में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में तीन लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा तेलंगाना पुलिस में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।
Published on:
04 May 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
