scriptइन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, 18 मार्च से पहले करें अप्लाई | Apply for govt jobs in UPPSSSC in hindi | Patrika News
जॉब्स

इन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, 18 मार्च से पहले करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSSSC), लखनऊ सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरMar 06, 2019 / 12:24 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri sear

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSSSC), लखनऊ ने हाल ही होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषिजिक) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें कुल 420 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई, 2019 के अनुसार होगी। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2019

योग्यता : माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान के साथ या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष शिक्षा प्राप्त हो। इसके अलावा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा अवश्य प्राप्त होना चाहिए। साथ ही ३ माह का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : upsssc.gov.in/UploadNotices/ADVT_1328.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां जाएं : upsssc.gov.in/Online_App/IsApplyInPrevious.aspx

अधिक जानकारी के लिए देखें : hupsssc.gov.in/Default.aspx

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSSSC), लखनऊ सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद : सैप प्रोफेशनल (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 21 मार्च, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेट्री डिजीज, दिल्ली
पद : मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सीनियर प्रोजेक्ट रिसर्च फैलो,
प्रोजेक्ट टेक्नीशियन व अन्य (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 07, 08 व 09 मार्च, 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नई दिल्ली
पद : सेक्टर एक्सपर्ट (लीगल, पेट्रोलियम/एलपीजी, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट व इलेक्ट्रिसिटी) (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 07 मार्च, 2019

आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनी लिमिटेड
पद : चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर,
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्य (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 मार्च, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़
पद : प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (09 पद)
आवेदन कीअंतिम तिथि : 15 अप्रेल, 2019

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बांद्रा
पद : जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट,
अकाउंट्स ऑफिसर, डिप्टी इंजीनियर व अन्य पद (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मार्च, 209

Home / Education News / Jobs / इन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, 18 मार्च से पहले करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो