
Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC), ने हाल ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) एग्जामिनेशन (I), 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनडीए के लिए 342 पद और एनए के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में कुल 392 पदों पर यह नियुक्ति निकाली गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आयु सीमा और आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 फरवरी, 2019
योग्यता : एनडीए के लिए स्कूल एजुकेशन से 12वीं पास होने के अलावा स्टेट एजुकेशन बोर्ड या यूनिवर्सिटी से समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। एनए के लिए 12वीं पास होने के अलावा स्टेट एजुकेशन बोर्ड या यूनिवर्सिटी से समकक्ष या फिजिक्स व मैथेमेटिक्स विषयों से 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : UPSC .gov.in/sites/default/files/Notice-NDA-I-2019-Engl.pdf">http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notice-NDA-I-2019-Engl.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.upsc.gov.in/
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में...
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई
पद : स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (31 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद
पद : असिस्टेंट प्रोफेसर (142 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019
सीएसआइआर-एडवांस्ड मैटेरियल्स एंड प्रोसेसेज रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल (मध्य प्रदेश)
पद : साइंटिस्ट ग्रेड-4 (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 जनवरी, 2019
माझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
पद : एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (टेक्नीकल) (08 पद)
आवेदन की अंतिम तथि : 07 फरवरी, 2019
राजस्थान हाइकोर्ट
पद : लीगल रिसर्चर (250 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी, 2019
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग
पद : पुलिस सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और स्टेट टेक्स इंस्पेक्टर (555 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 29 जनवरी, 2019
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, रायपुर (छत्तीसगढ़)
पद : पटवारी (250 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019
Published on:
13 Jan 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
