इंडियन आर्मी ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर के तहत धार्मिक शिक्षक के कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इंडियन आर्मी ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर के तहत धार्मिक शिक्षक के कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पंडित, मौल्वी, पादरी और बौद्ध मॉन्क शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर, 2019 के अनुसार तय की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018
योग्यता : हर धर्म के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन, फिजिकल फिटेनस और डॉक्यूमेंट्स की स्क्रीनिंग के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं:
https://joinindianarmy.nic.in/alpha/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Notification_Eng_and_Hindi_RRT_87__and_88.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं :
https://joinindianarmy.nic.in/alpha/login.htm
अधिक जानकारी के लिए देखें :
https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx
Indian Army के अतिरिक्त अन्य कई सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-
समग्र शिक्षा, चंडीगढ़
पद : जूनियर बेसिक टीचर (418 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी
पद : टेक्नीकल एडमिन, टेक्नीकल असिस्टेंट, कोच (स्वीमिंग, हॉकी, कबड्डी व खोखो) (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (100 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018
अरबन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट, रांची
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) (141 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
नेशनल हैल्थ मिशन, स्टेट हैल्थ सोसायटी महाराष्ट्र, मुम्बई
पद : जूनियर इंजीनियर, स्टैटिस्टिशियन, डिप्टी इंजीनियर, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन ऑफिसर व अन्य विभिन्न पद (55 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018
हाइकोर्ट ऑफ ज्युडीकेचर, हैदराबाद
पद : सिविल जज (26 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली
पद : असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, प्राइवेट सेके्रटरी, टेक्नीकल सुपरवाइजर (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018