जॉब्स

इंडियन आर्मी में निकली जूनियर कमीशंड ऑफिसर की भर्ती, आज है आखिरी तारीख

इंडियन आर्मी ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर के तहत धार्मिक शिक्षक के कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Nov 03, 2018
jobs in indian army, indian army jobs, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,canara bank

इंडियन आर्मी ने हाल ही जूनियर कमिशंड ऑफिसर के तहत धार्मिक शिक्षक के कुल 96 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें पंडित, मौल्वी, पादरी और बौद्ध मॉन्क शामिल हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 25 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 अक्टूबर, 2019 के अनुसार तय की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018

ये भी पढ़ें

SAIL में निकली जूनियर मैनेजर व टेक्नीशियन की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

योग्यता : हर धर्म के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन, फिजिकल फिटेनस और डॉक्यूमेंट्स की स्क्रीनिंग के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं:
https://joinindianarmy.nic.in/alpha/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Notification_Eng_and_Hindi_RRT_87__and_88.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं :
https://joinindianarmy.nic.in/alpha/login.htm

अधिक जानकारी के लिए देखें :
https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx

Indian Army के अतिरिक्त अन्य कई सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-

समग्र शिक्षा, चंडीगढ़
पद : जूनियर बेसिक टीचर (418 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018

वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी
पद : टेक्नीकल एडमिन, टेक्नीकल असिस्टेंट, कोच (स्वीमिंग, हॉकी, कबड्डी व खोखो) (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन
पद : आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (100 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018

अरबन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट, रांची
पद : जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) (141 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018

नेशनल हैल्थ मिशन, स्टेट हैल्थ सोसायटी महाराष्ट्र, मुम्बई
पद : जूनियर इंजीनियर, स्टैटिस्टिशियन, डिप्टी इंजीनियर, मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन ऑफिसर व अन्य विभिन्न पद (55 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018

हाइकोर्ट ऑफ ज्युडीकेचर, हैदराबाद
पद : सिविल जज (26 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 03 नवम्बर, 2018

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली
पद : असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, प्राइवेट सेके्रटरी, टेक्नीकल सुपरवाइजर (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018

ये भी पढ़ें

West Bengal Postal Circle jobs 2018 : 266 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Published on:
03 Nov 2018 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर