
India Post Job
West Bengal Postal Circle recruitment 2018 : भारतीय डाक, पश्चिम बंगाल सर्कल ने अधिसूचना जारी कर पोस्टमैन और Mailguard पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 25 अक्टूबर को शुरू हो गई थी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2018 है।
भारतीय डाक ने कुल 266 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं और चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 से 36 हजार 100 रुपए के वेतनमान में रखा जाएगा। उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर रखी हो और ऊपरी उम्र सीमा 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
रिक्ति विवरण
कुल पद : 266
सामान्य वर्ग : 158
अनुसूचित जाति : 69
अनुसूचित जनजाति : 39
पदों का नाम
पोस्टमैन, Mailguard
पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर रखी हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की ऊपरी उम्र सीमा 27 साल से ज्यादा और 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों कों उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 से 36 हजार 100 रुपए के वेतनमान में रखा जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस तरह करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westbengalpost.gov.in पर जाकर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 25 अक्टूबर
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर
-शुल्क अदा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018
Published on:
01 Nov 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
