scriptUKSSSC सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई | Apply for junior engineer in UKSSSC | Patrika News
जॉब्स

UKSSSC सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Mar 21, 2020 / 05:07 pm

सुनील शर्मा

Govt Jobs

Govt Jobs

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल ही पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के कुल 121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। कैंडिडेट की उम्र 01 जुलाई, 2019 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 02 अप्रेल, 2020

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है।

चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा फिजिकल फिटनेस के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://sssc.uk.gov.in/files/JE_Civil_(Peyjal_Nigam).pdf

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : एडिशनल जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, अकाउंट्स ऑफिसर, इंजीनियर, सीनियर मैनेजर व अन्य (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 अप्रेल, 2020

नेशनल रुरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी
पद : टीम लीडर, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट कंसल्टेंट व अन्य पद (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मार्च, 2020

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना
पद : मेडिकल रेकॉर्ड टेक्नीशियन (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 जून, 2020

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद
पद : जनरल मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, अकाउंट्स ऑफिसर व अन्य (23 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 अप्रेल, 2020

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
पद : डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, हिन्दी ऑफिसर व असिस्टेंट स्पोट्र्स ऑफिसर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 27 मार्च, 2020

Home / Education News / Jobs / UKSSSC सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो