
IOCL,job opening in iocl,iocl jobs,Jobs in IOCL,Iocl.com,IOCL Recruitment 2018,Indian Oil Corporation Recruitment 2018,iocl official website,iocl apply online,indian oil recruitment 2018,indian oil,indian oil corporation,Indian Oil Corporation news,Indian oil companies,indian oil news,Indian Oil Corporation Ltd,jobs,job,sarkari jobs,sarkari naukari,IOCL,indian oil corporation limited,trade apprentice,technician apprentice,sarkari job,IOCL Recruitment 2018,sarkari Naukri,employment news,rojgar sa
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (IOCL), कोलकाता ने हाल ही अपने विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिस के कुल 441 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 अक्टूबर, 2018 के आधार पर तय की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 01 नवम्बर, 2018
योग्यता : 10वीं कक्षा पास होने के अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में आइटीआइ या ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आप IOCL .com/PeopleCareers/Pre-employment_Guiding_Principles11th_mar_2011.pdf" target="_blank">वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स सब्मिट (अटैच) करने होंगे। ये निम्न प्रकार हैं-
नोटिफिकेशन देखने के अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां देख सकते हैं :
https://www.iocl.com/download/Detailed_Advt_ER-28.9.pdf
http://www.ioclrecruit.com/
अधिक जानकारी के लिए देखें :
https://www.iocl.com/home.aspx
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (बैंक नोट प्रेस, देवास, म.प्र.) के अलावा अन्य कई विभागों में भी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनकी जानकारी निम्न प्रकार हैं-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
पद : डिप्टी व असिस्टेंट रजिस्ट्रार (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 नवम्बर, 2018
सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड
पद : अप्रेंटिस (760 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 नवम्बर, 2018
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, नोएडा
पद : मल्टी टास्किंग स्टाफ (50 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 नवम्बर, 2018
एचएमटी, बेंगलूरु
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस), मैनेजर (फाइनेंस), ऑफिसर (अकाउंट्स) (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर, 2018
सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स
पद : जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिन्दी टाइपिस्ट (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2018
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया
पद : सीनियर कंसल्टेंट व अन्य (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 नवम्बर, 2018
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, नई दिल्ली
पद : कसल्टेंट्स (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 नवम्बर, 2018
Published on:
20 Oct 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
