19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, अभी करें अप्लाई

प्लेसमेंट कैंप रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 10वीं तथा 12वीं पास युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न कंपनियों को बुलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Mar 10, 2019

Govt Jobs,Sarkari Naukri,job for 12th pass,employment news,rojgar samachar,job for 10th and 12th pass,latest job news,placement camp,Placement camp in raipur,Chhattisgarh utility news,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,

placement camp,job for 10th and 12th pass,job for 12th pass,Placement camp in raipur,Chhattisgarh utility news,latest job news,govt jobs, govt jobs in hindi, sarkari naukri, govt jobs 2019, jobs for 10th, jobs for 12th, rojgar samachar, employment news,

पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकारें न केवल गंभीर हैं वरन इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही हैं। राज्य सरकारें भी इन युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रही हैं जिनमें सरकारी तथा निजी क्षेत्र की कंपनियां इन युवाओं को यथायोग्य नौकरियां दे रही हैं। ऐसा ही एक कैंप छत्तीसगढ़ राज्य में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 11 मार्च 2019 को आयोजित किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
यह प्लेसमेंट कैंप रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 10वीं तथा 12वीं पास युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न कंपनियों को बुलाया जा रहा है। आने वाली कंपनियां अपने यहां पर एडवाइजर, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, वाहन चालक, सेल्स ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, बैंक प्रमोटर्स फार एयरटेल, टीम लीडर्स, मैनेजमेंट ट्रेनीज, असिस्टेंट मैनेजर एवं मैनेजर के लगभग 286 पदों पर भर्ती करेंगी।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
ऐसा कोई भी युवा अथवा समर्थ व्यक्ति जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं हो, इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकता है। इस कैंप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर मैनेजर तक के पदों हेतु इंटरव्यू लिए जाएंगे, अतः किसी भी ब्रांच (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में डिग्री प्राप्त युवा भी इस प्लेसमेंट कैंप में आ सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग