
APPSC Lecturer 2024 Registration:नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग, अरुणाचल प्रदेश सरकार में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है। इस भर्ती के तहत कुल 25 रिक्त पद भरे जाएंगे। आइए, जानते हैं APPSC की इस भर्ती के लिए योग्यता और अन्य जानकारी डिटेल में-
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानदंडों के अनुसार डी.एल.एड. में शिक्षक, शिक्षकों के पास सामाजिक विज्ञान/मानविकी/विज्ञान/गणित/भाषा में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 50% अंकों के साथ एम.एड. या 50% अंकों के साथ एम.ए. (शिक्षा) होनी चाहिए। इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (APST) उम्मीदवारों को 150 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।
Published on:
21 Aug 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
