24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Army Rally Bharti 2018-19 : सेना रैली भर्ती कार्यक्रम जारी, जानिए किस जिले की कब हैं भर्ती

Army Rally Bharti Program सेना में सिपाही (जनरल ड्यूटी), लिपिक और ट्रेड सहित अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के जरिये ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jun 16, 2018

Army rally bharti program, army rally bharti scheduled, bhartiy sena rally bharti,   army rally bharti jaipur, army rally bharti punjab, army rally bharti sikar, army rally bharti churu, army rally bharti bikaner, बीकानेर आर्मी रैली भर्ती, आर्मी रैली भर्ती जयपुर, रैली भर्ती अलवर, आर्मी रैली भर्ती चूरू, आर्मी रैली भर्ती सीकर,

Army rally bharti program, army rally bharti scheduled, bhartiy sena rally bharti, army rally bharti jaipur, army rally bharti punjab, army rally bharti sikar, army rally bharti churu, army rally bharti bikaner, बीकानेर आर्मी रैली भर्ती, आर्मी रैली भर्ती जयपुर, रैली भर्ती अलवर, आर्मी रैली भर्ती चूरू, आर्मी रैली भर्ती सीकर,

Army Rally Bharti Program सेना में सिपाही (जनरल ड्यूटी), लिपिक और ट्रेड सहित अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती के जरिये नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली सेना रैली भर्ती का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी कार्यक्रम में अपने जिले का शारीरिक भर्ती कार्यक्रम देखकर तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया सभी जिलों की उनके भर्ती कार्यक्रम के अनुसार ही शुरू की जा रही है। पुराने और नए आवेदक अपने रजिस्ट्रेशन के जरिये आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित देश के लगभग सभी राज्यों का भर्ती कार्यक्रम आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी राज्यों के आर्मी रैली भर्ती कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें

आर्मी रैली भर्ती जयपुर (राजस्थान) Army Rally Bhari Program
आर्मी रैली भर्ती नागौर एक से दस जुलाई तक आयोजित की जाएगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बीकानेर आर्मी रैली भर्ती : गंगानगर, बीकानर और हनुमानगढ़ जिले की भर्ती 30 जुलाई से 08 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
आर्मी रैली भर्ती जयपुर : 28 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी, सम्बंधित जिले और सभी जानकारी जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
रैली भर्ती अलवर : 02 जनवरी से 12 जनवरी तक अलवर, दौसा और सवाई माधोपुर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी।
आर्मी रैली भर्ती चूरू : 14 से 24 जनवरी को चूरू और झुंझुनू जिले का भर्ती कार्यक्रम होगा।
आर्मी रैली भर्ती सीकर : इसबार टोंक और सीकर जिले की भर्ती 06 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

सेना रैली भर्ती कार्यक्रम 2018-19 का है जिसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थी अपने जिले के भर्ती कार्यक्रम के आगे भाग लेने वाले जिले और भर्ती स्थल की जानकारी ले सकते हैं। सेना भर्ती कार्यक्रम में सम्बंधित जिले के मैदान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। उसी दिन या अगले दिन शरीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण किया जाता है। चिकित्सा परीक्षण में सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं और रैफर वाले अभ्यर्थी चुनौती के तौर पर खुद को फिट होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं। NCC और स्पोर्ट्स वाले अभ्यर्थी को आर्मी भर्ती में कुछ अंकों की छूट मिलती है। प्रमाण पत्रों के अंक पहले से तय होते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और प्रमाण पत्रों सहित सभी अंकों को मिलकर नियुक्ति हेतु अंतिम वरीयता जारी की जाती है।