
देश सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय सेना विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। सेना में नौकरी के इच्छुकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। सेना ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर, 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना में रिक्त पदों का विवरण:
सेना में सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों के लिए भर्ती होनी हैं।
वेतनमान:
सोल्जर टेक्निकल के लिए सिलेक्ट किए गए उम्मीदवार प्रतिमाह 36000 रुपये और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट को प्रतिमाह 20000 रुपये का वेतन मिलेगा।
आयु सीमा:
सोल्जर टेक्निकल: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल 6 महीने और अधिकतम उम्र 21 साल तय की गई है।
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट:आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल 6 महीने और अधिकतम उम्र 23 साल तय की गई है।
भारतीय सेना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता:
सोल्जर टेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए आपका साइन्स स्ट्रीम (इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ में 40 फीसद अंक) से कुल 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। वहीं टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए साईन्स से 12वीं पास या B.Sc ग्रेजुएट होना जरूरी है।
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (Sol NA और Sol (NA VET) पद पर आवेदन करने के लिए साईन्स स्ट्रीम (इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में 40 फीसद मार्क्स) में 50 फीसदी मार्क्स से पास होना अनिवार्य है। या फिर B.Sc डिग्री धारक (बोटनी/जूलॉजी/बायोसाइन्स सब्जेक्ट वाले) भी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट, फिजिकल, लिखित परीक्ष और इंटरव्यू के तहत किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करनी होगी। आवेदन आप joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं फिर JCO/OR एनरोल्मेंट पर क्लिक करें। अगर रजिस्टर्ड यूजर हैं तो यूजर नेम और पासवर्ड डालें नहीं तो खुद को पहले रजिस्टर कराएं। लॉग इन कर इंस्ट्रक्शन्स पढ़ें और आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है जोकि 5 नवंबर तक जारी रहेगी।
indian army recruitment Notification 2017:
भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने के इच्छुक युवा आर्मी वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
28 Sept 2017 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
