
jobs in hindi, govt jobs, sarkari naukri, rozgar samachar, jobs in hindi, RAS,
Assam Police Recruitment 2019 : असम पुलिस ने सभी केटेगरी के रिक्त पदों भर्तियां निकालीं हैं। स्टेनो, DEO, टाइपिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्यताधारी युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जून 2019 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट assampolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन नौ केटेगरी के पदों के लिए रिक्तियां हैं - यूडीए-कम-एकाउन्टेंट, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन असिस्टेंट, बेंच असिस्टेंट, टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कॉपीिस्ट, ऑफिस चपरासी, चौकीदार।
इसके अलावा, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जिसमें 400 नौकरी के रिक्त पद हैं, प्रत्येक केटेगरी में 200 रिक्तियां है। असम पुलिस भर्ती 2019 के आधिकारिक परिपत्र को यहां slprbassam.in देखा जा सकता है। यहां आप पात्रता, आवेदन पत्र और डेटलाइन, वेतन और चयन प्रक्रिया से संबंधित असम के मंत्रालयिक कर्मचारियों के 2,000 पदों के बारे में सभी पढ़ और जान सकते हैं।
Assam Police recruitment 2019 Education Qualification
[typography_font:14pt]डाटा एंट्री ऑपरेटर- HSSL पास।
[typography_font:14pt]यूडीए-कम-अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएट।
[typography_font:14pt]स्टेनोग्राफर ग्रेड- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
[typography_font:14pt]लोअर डिवीजन क्लर्क- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
[typography_font:14pt]बेंच असिस्टेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
[typography_font:14pt]टाइपिस्ट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
[typography_font:14pt]कॉपीइस्ट- HSSLC
[typography_font:14pt]ऑफिस चपरासी - 8वीं पास।
[typography_font:14pt;" >चौकीदार- 8वीं पास।
Assam Police Recruitment 2019 Age Limit
[typography_font:14pt;" >18 से 38 वर्ष
Assam Police Recruitment 2019 Application Process
[typography_font:14pt;" >आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और फॉर्म नि: शुल्क है। आवेदन पत्र इन दोनों आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in या slprbassam.in से भरा जा सकता है। यहां आवेदक 30 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं। असम पुलिस आवेदन पत्र भरने के लिए सीधा लिंक slprbassam.in है। सभी आवश्यक चरणों का पालन करके और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन करें।
लेखाकार, आशुलिपिक प्रति माह 35,000 रु। जबकि लोअर डिवीजन असिस्टेंट, बेंच असिस्टेंट और टाइपिस्ट का वेतन 30,000 रुपये है। डाटा एंट्री ऑपरेटर 10, 000 रुपये लेगा। जबकि, कॉपी करने वाले, ऑफिस चपरासी और चौकीदार को 9,000 रुपये मिलेंगे।
उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार रिटेन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
22 Jun 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
