script8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन | Assam Police Recruitment 2019 : online application process | Patrika News
जॉब्स

8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Assam Police Recruitment 2019 : असम पुलिस ने सभी केटेगरी के रिक्त पदों भर्तियां निकालीं हैं। स्टेनो, DEO, टाइपिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्यताधारी युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जून 2019 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट assampolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरJun 22, 2019 / 01:34 pm

Deovrat Singh

Govt Jobs,Sarkari Naukri,RAS,jobs in hindi,rozgar samachar,

jobs in hindi, govt jobs, sarkari naukri, rozgar samachar, jobs in hindi, RAS,

Assam Police Recruitment 2019 : असम पुलिस ने सभी केटेगरी के रिक्त पदों भर्तियां निकालीं हैं। स्टेनो, DEO, टाइपिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्यताधारी युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 जून 2019 तक या इससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट assampolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन नौ केटेगरी के पदों के लिए रिक्तियां हैं – यूडीए-कम-एकाउन्टेंट, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन असिस्टेंट, बेंच असिस्टेंट, टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कॉपीिस्ट, ऑफिस चपरासी, चौकीदार।

इसके अलावा, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जिसमें 400 नौकरी के रिक्त पद हैं, प्रत्येक केटेगरी में 200 रिक्तियां है। असम पुलिस भर्ती 2019 के आधिकारिक परिपत्र को यहां slprbassam.in देखा जा सकता है। यहां आप पात्रता, आवेदन पत्र और डेटलाइन, वेतन और चयन प्रक्रिया से संबंधित असम के मंत्रालयिक कर्मचारियों के 2,000 पदों के बारे में सभी पढ़ और जान सकते हैं।

Assam Police recruitment 2019 Education Qualification
डाटा एंट्री ऑपरेटर- HSSL पास।
यूडीए-कम-अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएट।
स्टेनोग्राफर ग्रेड- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
लोअर डिवीजन क्लर्क- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
बेंच असिस्टेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
टाइपिस्ट- किसी भी विषय में ग्रेजुएट।
कॉपीइस्ट- HSSLC
ऑफिस चपरासी – 8वीं पास।
Assam Police Recruitment 2019 Age Limit
Assam Police Recruitment 2019 Application Process
वेतन
चयन प्रक्रिया
[typography_font:14pt;” >उम्मीदवारों का चयन पद के अनुसार रिटेन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Home / Education News / Jobs / 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो