scriptASRLMS recruitment : ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | Assam State Rural Livelihoods Mission Society 370 posts recruitment | Patrika News
जॉब्स

ASRLMS recruitment : ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ASRLM Recruitment 2018, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jul 13, 2018 / 04:02 pm

युवराज सिंह

ASRLM Recruitment 2018

ASRLM Recruitment 2018

ASRLM Recruitment 2018, असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोसाइटी ( ASRLMS ) ने स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.asrlms.com के माध्यम से 16 जुलार्इ 2018 से 06 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Assam State Rural Livelihoods Mission Society ( ASRLMS ) की विज्ञप्ति के अनुसार इन पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक होने पर अनुबंध अविध को बढाया जा सकता है।
असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोसाइटी ( ASRLMS ) में रिक्त पदाें का विवरणः

अकाउंटेंट ( MIS Assistant cum Accountant ) – 132 पद
वेतनमानः 15,000 रूपए प्रतिमाह

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ( Block coordinator ) – 142 पद
वेतनमानः 21,560 रूपए प्रतिमाह
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर ( Block Project Manager ) – 50 पद
वेतनमानः 35,000 रूपए प्रतिमाह

डिस्ट्रिक्ट एमआर्इएस मैनेजर ( District MIS Manager ) – 03 पद
वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह

डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर ( District Account Manager ) – 09 पद
वेतनमानः 28,000 रूपए प्रतिमाह
डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट ( District Functional Expert ) – 26 पद
वेतनमानः 35,000 रूपए प्रतिमाह

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर ( District Project Manager ) – 07 पद
वेतनमानः 42,000 रूपए प्रतिमाह

स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर ( State Project Manager ) – 01 पद
वेतनमानः 63,000 रूपए प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यताः
– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
– संबंधित क्षेत्र में 2 से 7 साल का कार्यकारी अनुभव।
याेग्यता अाैर अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 23 से 45 साल

चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदनः
ASRLMS recruitment 2018 में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.asrlms.com के माध्यम से 16 जुलार्इ 2018 से 06 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन प्रारम्भः 16 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 06 अगस्त 2018

ASRLMS Livelihood Recruitment 2018:

असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोसाइटी ( ASRLMS ) में स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / ASRLMS recruitment : ब्लाॅक कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेट सहित अन्य 370 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो