Govt Jobs 2021: जल्द होगी 700 आयुष डॉक्टर, 200 फार्मेसिस्ट के पदों पर भर्तियां, पढ़ें पूरी डिटेल्स
- Upcoming Govt Jobs 2021:
- उत्तर प्रदेश में जल्द ही 700 आयुष डाक्टरों की भर्ती की जाएगी
- साथ ही 30 प्रोफेसरों और 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी जल्द भर्ती की जाएगी।

Upcoming Govt Jobs 2021: उत्तर प्रदेश में आयुष चिकित्सा को और दुरुस्त करने के लिए जल्द ही 700 आयुष डाक्टरों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में शासन ने प्रस्ताव लोक सेवा आयोग, प्रयागराज भेज दिया है। साथ ही 30 प्रोफेसरों और 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भी जल्द भर्ती की जाएगी।
Read More: स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए निकली भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई
Read More: स्पेशल टास्क फ़ोर्स में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
आयुष विभाग के विशेष सचिव राजकमल यादव ने बताया कि गोरखपुर में नया आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है। साथ ही कई आयुष कॉलेजों में पद खाली है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1045 आयुष डाक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। प्रदेश में बन रहे मेडिकल कॉलेजों के लिए करीब 700 आयुष डाक्टरों की और जरूरत है। लिहाजा, मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद लोक सेवा आयोग प्रयागराज को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि डॉक्टरों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जा सके।
Read More: 12वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना में निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स
Read More: फार्मासिस्ट के बंपर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
उन्होंने बताया कि इसी के साथ 130 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन होगा। साथ ही विभिन्न कॉलेजों में तैनाती के लिए 30 प्रोफेसरों को भी साक्षात्कार के आधार पर भर्ती किया जाएगा। इसके लिए भी लोकसेवा आयोग प्रयागराज को अध्याचन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 200 फार्मासिस्टों की नियुक्ति की गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi