
IBPS RRB Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा निकाली गई क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आज 8 जून से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2021 है। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रिक्तियों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट - 5096 पद
ऑफिसर स्केल 1 - 4119 पद
ऑफिसर स्केल 2- 1100 पद
ऑफिसर स्केल 3 - 151 पद
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS - 850 रुपये
SC/ ST/PWD - 175 रुपये
चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाना है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ऑफिसर्स स्केल 1 (पीओ) के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को होगा।
पात्रता
पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु का निर्धारण किया गया है। आयु की गणना 1 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी।डॉक्टर के प्रोफाइल में बताया गया है कि ये किस तरह से परामर्श देंगे
Web Title: Bank Jobs: IBPS RRB Recruitment 2021 For 10466 Clerk And PO Post
Published on:
08 Jun 2021 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
