6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PNB Bharti 2024: मेट्रो सिटी वालों की चांदी, बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, सैलरी और अन्य डिटेल्स के लिए यहां देखें   

Bank Bharti 2024: बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है।

2 min read
Google source verification
PNB Bharti

PNB Bharti 2024: बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। यदि आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन करें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2700 पदों पर नियुक्ति होगी।

अंतिम तारीख (PNB Bharti 2024 Last Date)

पीएनबी की इस भर्ती के लिए14 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है। इस तारीख तक आप अपना आवेदन जमा कर दें। अन्यथा ये मौका आपके हाथ से निकल जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20-28 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कॉमर्स के कोर्स में नहीं भर रही हैं सीटें, राजस्थान में मात्र 50% प्रवेश, अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम 

कौन कर सकता है अप्लाई (Sarkari Naukri)

पीएनबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। वहीं आप जिस राज्य से अप्लाई कर रहे हों वहां की भाषा भी आनी चाहिए। लोकल लैंग्वेज पढ़ने और बोलने के साथ-साथ लिखना भी आना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- म्यूजिक से है प्रेम तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोमांचक होगा ‘सफर’

कैसे होगा चयन 

पीएनबी के अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवार का चयन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जो 28 जुलाई को होगी। लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन आएंगे और इस परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। कुल प्रश्न और अंकों की संख्या 100 होगी। 

शुल्क कितना देना होगा 

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 944 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवार, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 708 रुपये है। पीडब्लूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 472 रुपये शुल्क देना है। 

सैलरी कितनी मिलेगी 

इस सरकारी नौकरी में सैलरी नियुक्ति के अनुसार होती है। ऐसे समझिए जिस क्षेत्र में आपकी नियुक्ति होगी, वहां के हिसाब से सैलरी निर्धारित की जाएगी, जैसे रूरल या सेमी-अर्बन एरिया के लिए सैलरी 10 हजार रुपया महीना है। अर्बन एरिया के लिए 12 हजार रुपया महीना और मेट्रो के लिए 15 हजार रुपये है।