
Bank of Baroda Recruitment 2020: बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल लेंडिंग विभाग में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि तीन वर्षों की होगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों पीरियॉडिक पर्फॉर्मेंस रिव्यू किया जाएगा। संवधि की अवधि को बैंक द्वारा आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं, चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग मुंबई स्थित ऑफिस में की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 है।
Bank of Baroda Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण
डिजिटल जोखिम विशेषज्ञ - 2 पद
लीड - डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप - 1 पद
लीड डिजिटल बिक्री - 1 पद
डिजिटल एनालिटिक्स विशेषज्ञ - 1 पोस्ट
इनोवेशन एंड इमर्जिंग टेक स्पेशलिस्ट - 1 पद
डिजिटल यात्रा विशेषज्ञ - 1 पद
डिजिटल बिक्री अधिकारी - 1 पद
यूआई / यूएक्स विशेषज्ञ - 1 पोस्ट
परीक्षण विशेषज्ञ - 2 पद
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर जाएं। यहाँ मेनूबार में दिए गए कैरियर सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी कैरियर पेज पर जा सकते हैं। कैरियर पेज पर भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय बैंक द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
Published on:
09 Nov 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
