18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में निकली टेकनीशिन की भर्ती, Apply soon

स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।।, टेकनीशिन/सी (ब्वायलर ऑपरेटर) , अपर डिवीज़न क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 08, 2017

BARC jobs

BARC jobs

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, न्यूक्लियर रिसाइकिल बोर्ड ने विभिन्न व्यवसायों में स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।।, टेकनीशिन/सी (ब्वायलर ऑपरेटर) और अपर डिवीज़न क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2017 को या पहले केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण -

विज्ञापन संख्या - 01/2017


रिक्तियों का विवरण -
पदों का नाम -
स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।।
प्लांट ऑपरेटर/हेल्थ फिज़ीक्स असिस्टेंट (एचपी) - 32 पद
लैबोरेट्री असिस्टेंट - 6 पद
फिटर - 24 पद
वेल्डर - 1 पद
टर्नर - 2 पद
इलैक्ट्रीशियन - 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स - 5 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 2 पद
मैकेनिस्ट - 2 पद
टेकनीशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर) - 3 पद
अपर डिवीज़न क्लर्क - 10 पद

योग्यता मानदंड -
स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।। - विज्ञान संकाय में एचएससी (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों के साथ) और एसएससी (विज्ञान और गणित के साथ) तथा फिटर/वेल्डर/टर्नर/इलैक्ट्रीशियन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इलैक्ट्राॅनिक मैकेनिक/मैकेनिस्ट में ट्रेड सर्टिफिकेट.

टेकनीकशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर) - सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रथम श्रेणी बाॅयलर अटेंडेंट प्रमाणपत्र के साथ एसएससी.

अपर डिवीज़न क्लर्क
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक या समकक्ष तथा साथ में अंग्रेज़ी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की टायपिंग गति तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डाटा एंट्री एवं डाटा प्रोसेसिंग का ज्ञान.

आयु सीमा -
स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।। - 18-22 वर्ष के बीच
टेकनीशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर)) - 18-25 वर्ष के बीच
अपर डिवीज़न क्लर्क - 18-27 वर्ष के बीच

चयन प्रक्रिया -उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, एडवांस परीक्षा और व्यवसाय/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें -इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार http://www.barcrecruit.gov.in वेबसाइट द्वारा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 है.

आवेदन शुल्क -सामान्य या अन-आरक्षित वर्ग - रूपए 100/-एससी/एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार - कुछ नहीं.

महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रारम्भ तिथि - 7 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2017

विस्तृत अधिसूचना Click करें.

ये भी पढ़ें

image