
BARC Recruitment 2019
Bhabha Atomic Research Centre (BARC) और Department of Atomic Energy (DAE) ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से Scientific Officer (Group A) posts के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
BARC Recruitment 2019 : आवेदन करने की अंतिम तिथि
BARC Scientific Officer recruitment के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है।
BARC Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
-पद के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा
-स्क्रीनिंग दो वैकल्किप तरीकों के माध्यम से की जाएगी
-पहला तरीका ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट है
-ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट नौ इंजीनियरिंग विषयों और पांच विज्ञान विषयों में आयोजित की जाएगी।
-स्क्रीनिंग टेस्ट पूरे देश के 40 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा
BARC Recruitment 2019 : स्क्रीन टेस्ट तारीख
-स्क्रीनिंग टेस्ट मार्च 2019 में आयोजित होगा।
-उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए दूसरी विधि त्र्रञ्जश्व २०१८ या त्र्रञ्जश्व २०१९ स्कोर है।
चयन प्रक्रिया
-चयन इन तरीकों से किया जाएगा :
-वर्ष 2019-2020 (OCES-2019) के लिए इंजीनियरिंग स्नातक और विज्ञान स्नातकोत्तर के लिए एक वर्षीय ओरिएंटेशन कोर्स
-वर्ष 2019-2021 (DGFS - 2019) के लिए इंजीनियरिंग स्नातक और भौतिकी स्नातकोत्तर के लिए दो वर्षीय DAE Graduate Fellowship Scheme
-जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक OCES या DGFS course पूरा करेंगे, उन्हें DAE units या Atomic Energy Regulatory Board में Scientific Officer 'C' के रूप में नियुक्ति दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
विस्तृत विज्ञापन क्च्रक्रष्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.barconlineexam.in पर उपलब्ध है और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले वे पूरी जाकनारी का अध्ययन कर लें।
Published on:
02 Jan 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
