
Bastar University Recruitment 2018 के तहत निकली कई पदों की भर्ती
बस्तर विश्वविद्यालयजगदलपुर यानी Bastar University Jagdalpur में Bastar University Recruitment 2018 के तहत Academic Staff के कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती की सूचना और नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल वेबसाइट bvvjdp.ac.in पर जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत 56 पदों पर भर्ती की जा रही है जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि पद शामिल है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार वेतनमान, भत्ते और अन्य सुविधाएं दिए जाएंगें। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11-06-2018 से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन जारी
बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर भर्ती 2018 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, पदनाम, वेतनमान, कार्य स्थान, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई जिसको आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ओपन कर सकते हैं।
बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी
नौकरी की श्रेणी— छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी
पद का नाम— प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर
शैक्षिक योग्यता— डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D)
रिक्तियों की संख्या— 56
नौकरी स्थान— छत्तीसगढ़
पदों का विवरण—
प्रोफेसर - 10 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 17 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 25 पद
लेक्चरर - 4 पद
शैक्षिक योग्यता—
बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर भर्ती 2018 के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D) जरूरी है।
वेतनमान—
प्रोफेसर – 37400-67000 / – और जीपी का 10000 / –
एसोसिएट प्रोफेसर— 37400-67000 / – और जीपी 9000 / –
असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर— 15600-39100 / – और जीपी 6,000 / -, लेक्चरर 5,400 / रुपए
आवेदन शुल्क—
यूआर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है
एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है
आवदेन का पता—
रजिस्ट्रार, बस्तर विश्व विद्यालय, जगदलपुर (धरमपुर) जिला- बस्तर (सीजी इंडिया) 494001
(Registrar, Bastar Vishwavidyalaya, Jagdalpur (Dharampura) Distt.- Bastar (C.G India) 494001)
Published on:
18 May 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
