25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीईसीआईएल भर्ती 2017, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के पदों की भर्ती, करें आवेदन

बीईसीआईएल भर्ती 2017, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के पदों

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 03, 2017

BECIL recruitment 2017

बीईसीआईएल भर्ती 2017, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) bharti:

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( बेसिल ) लाभ अर्जित करने वाला एक सार्वजनिक उपक्रम है जिसकी स्थापना 1995 में हुर्इ थी। इसका उद्देश्य निजी प्रसारणकर्ताआें को राष्ट्रीय प्रसारणकर्ताआें की विशेषज्ञता उपलब्ध कराना था। वर्तमान में बेसिल प्रसारण अभियांत्रिकी में एक स्थापित सलाहकार, समेकित प्रणाली आैर समाधान उपलब्ध कराने वाली एजेंसी है। बेसिल द्वारा कर्इ प्रकार की प्रसारण प्रणालियों का संचालन आैर रखरखाव भी किया जाता है। इसके ग्राहकों में सरकारी, अर्द्वसरकारी, विदेशी आैर निजी संगठन शामिल हैं।

बेसिल भर्ती 2017 में रिक्ति पदों का विवरणः

कंटेंट ऑडिटर ( Content Editor ): 01 पद

सीनियर मॉनिटर ( Senior Monitor ): 03 पद

मॉनिटर ( Moniter ): 38 पद

बीईसीआईएल भर्ती 2017, बेसिल (BECIL) में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के रिक्त पदों के लिए पात्रता मानदंड

BECIL bharti 2017 में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के रिक्त पदों की शैक्षिक योग्यता:

कंटेंट ऑडिटर: जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पी जी डिप्लोमा होना चाहिए। विसुअल मीडिया या न्यूज़ एजेंसी जैसे एएनआई, पीटीआई, यूएनआई आदि में तीन साल कार्य का अनुभव होना चाहिए, साथ ही पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।

Becil Recruitment 2017 में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के रिक्त पदों पद आवेदन कैसे करें:

पात्र उम्मीदवार बीईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर संबंधित आवेदन पात्र को अन्य डिटेल्स के साथ इस पते पर 15 सितंबर 2017 तक भेज सकते हैं-ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लि, (भारत सरकार के एक उपक्रम) सी -56 / ए 17, सेक्टर -62, नोएडा -201307।

बेसिल भर्ती 2017 में मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के पदों के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2017

बेसिल नोटिफिकेशन 2017 ( BECIL Recruitment notification 2017 ):

बीईसीआईएल भर्ती 2017, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मॉनिटर एंड कंटेंट ऑडिटर के पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।