20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BECIL Bharti 2017, बेसिल में लिफ्ट ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली, 16,000 रूपए सैलरी

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने विभिन्न 10 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंति्रत

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 24, 2017

BECIL recruitment 2017

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने विभिन्न 10 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंति्रत किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

लेक्चरर भर्ती 2017,जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) में लेक्चरर, कंसल्टेंट्स और एमआरओ पद पर भर्ती

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में पदों का विवरणः

लिफ्ट ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो या तीन साल का अनुभव हो।

इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिशियन, पद : 02
डीजी सेट ऑपरेटर, पद : 01
ईपीबीएएक्स ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त तीन पद) : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ पांच साल का अनुभव हो।

ऑडियो-विडियो, पद : 02
सीसीटीवी/एक्सेस कंट्रोल ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ चार साल का कार्यानुभव हो।

मासिक वेतन (उपर्युक्त छह पद) : 16,468 रुपये।

पम्प ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव हो।

मासिक वेतन : 14,958 रुपये।

एसटीपी हेल्पर, पद : 01
योग्यता : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 13,584 रुपये।

अधिकतम आयु (सभी पद) : 40 वर्ष।

सरकारी नौकरीः 8वीं पास युवाआें के लिए सुनहरा मौका, मिलेगी 69,000 सैलरी

आवेदन शुल्कः
-300 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से करना होगा। डीडी, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रियाः
-बेसिल की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद करियर्स ऑप्शन पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ... लिखें।

पीपीक्यूएस भर्ती 2017, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय फरीदाबार ने रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो की भर्ती निकली, करें आवेदन

यहां भेजें आवेदन : असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कॉर्पोरेट ऑफिस, बेसिल ? भवन, सी-56/A 17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)

डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 16 अक्टूबर 2017

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर:

फोन : 011-23379885, 0120-4177850

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने विभिन्न 10 रिक्त पदों अधिसूचना यहां क्लिक करें।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग