
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने विभिन्न 10 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंति्रत किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) में पदों का विवरणः
लिफ्ट ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो या तीन साल का अनुभव हो।
इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिशियन, पद : 02
डीजी सेट ऑपरेटर, पद : 01
ईपीबीएएक्स ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त तीन पद) : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ पांच साल का अनुभव हो।
ऑडियो-विडियो, पद : 02
सीसीटीवी/एक्सेस कंट्रोल ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ चार साल का कार्यानुभव हो।
मासिक वेतन (उपर्युक्त छह पद) : 16,468 रुपये।
पम्प ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 14,958 रुपये।
एसटीपी हेल्पर, पद : 01
योग्यता : आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 13,584 रुपये।
अधिकतम आयु (सभी पद) : 40 वर्ष।
आवेदन शुल्कः
-300 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से करना होगा। डीडी, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड के पक्ष में नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रियाः
-बेसिल की वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर नीचे की ओर मौजूद करियर्स ऑप्शन पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ... लिखें।
यहां भेजें आवेदन : असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कॉर्पोरेट ऑफिस, बेसिल ? भवन, सी-56/A 17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 16 अक्टूबर 2017
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर:
फोन : 011-23379885, 0120-4177850
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने विभिन्न 10 रिक्त पदों अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
24 Sept 2017 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
