11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर सेना भर्ती रैली में 33885 आवेदन, जानिए 18 से 23 जुलाई तक दौड़ का पूरा कार्यक्रम

भरतपुर सेना भर्ती रैली का आयोजन 18 से 31 जुलाई 2018 तक किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 18, 2018

Bharatpur Sena Bharti Rally

भरतपुर सेना भर्ती रैली में 33885 आवेदन, जानिए 18 से 23 जुलाई तक दौड़ का पूरा कार्यक्रम

भारतीय सेना भर्ती रैली भरतपुर की शुरूआत हो चुकी है। इस भर्ती का आयोजन 18 से 31 जुलाई 2018 तक किया जा रहा है। इस भर्ती के तहत 350 पदों का चयन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए 33885 युवाओं ने आवेदन किया था जिनके लिए अब दौड़ शुरू हो चुकी है। भरतपुर सेना भर्ती रैली के पहले दिन यानी 18 जुलाई को 4513 युवा पहुंचे जिनमें से 3671 युवाओं ने दौड़ लगाई। इस दौड़ का आयोजन तहसीलवार 23 जुलाई तक किया जा रहा है।

सबसे अधिक भरतपुर के युवा
भरतपुर सेना भर्ती रैली में सबसे अधिक युवा भी भरतपुर जिले के ही हैं। रैली का आयोजन कार्यक्रम तहसीलवार किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 18 से 31 जुलाई तक हो रही है जिसमें दौड़ कार्यक्रम का आयोजन 18 से 23 जुलाई तक हो रहा है। इसके बाद मेडिकल चेकअप एवं परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड भी सेना की वेबसाइट पर लाइव कर दिए गए हैं। आवेदक संबंधित वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


दौड़ सुबह 3 बजे
सेना भर्ती की तैयारियों के लिए पहले से ही प्रशासन एवं सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक लोहागढ़ स्टेडियम में हो चुकी थी। इसमें सेना भर्ती के तैयारियों से जुडे़ विभाग नगर निगम, यूआईटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्कॉम, पीएचईडी आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए थ। दौड़ के लिए ट्रैक बनाने के बाद इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए दौड़ का कार्यक्रम सुबह 3 बजे से किया जा रहा है।


33885 युवा दौड़ में
सेना भर्ती निदेशक कर्नल मोहनेश सिंह के मुताबिक भरतपुर, धौलपुर व करौली जिले से इस भर्ती रैली के लिए 33885 युवाओं ने पंजीयन कराया है। इस सेना भर्ती में आवेदन कर चुके युवाओं को दलालों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है।


भरतपुर सेना भर्ती कार्यक्रम
18 जुलाई - पहाड़ी, कामां व डीग (अभ्यर्थी 4,513)
19 जुलाई - नगर, कुम्हेर व नदबई (अभ्यर्थी 6522)
20 जुलाई - भरतपुर व रूपवास (अभ्यर्थी 6060)
21 जुलाई - वैर व बयाना तथा सैंपऊ (अभ्यर्थी 5223)
22 जुलाई - बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेडा़, धौलपुर व नादौती (अभ्यर्थी 5894)
23 जुलाई - टोडाभीम, करौली, हिंडौन, मंडरायल व सपोटरा (अभ्यर्थी 5673)