
भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) ने साइंटिफिक असिस्टेंट के 14 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) में रिक्त पदों का विवरणः
साइंटिफिक असिस्टेंट, कुल पद :14
(विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)
- हेल्थ फिजिक्स, पद : 04
- केमिस्ट्री, पद : 02
योग्यता (उपर्युक्त दो विषय) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बीएससी डिग्री हो।
- इलेक्ट्रिकल, पद : 03
- मेकेनिकल, पद : 04
- इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 01
योग्यता (उपर्युक्त तीन विषय) : दसवीं पास की हो। इसके बाद संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
आयु सीमाः
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी।
मासिक वेतन : 35,400 रुपये।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। इंटरव्यू के दिन जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित फोटोकॉपी लेकर जाएं।
आवेदन शुल्कः
- 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर जाएं।
- यहां आपको Quick Links सेक्शन में RECRUITMENTS लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद RECRUITMENTS का वेबपेज खुलेगा। यहां Rectt. of Scientific Assistant/B-Advt No.01/2017/HR लिंक पर क्लिक करें।
- अब VACANCY NOTIFICATION लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
- यहा New User / Register लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद USERNAME और PASSWORD की मदद से लॉगइन करें। फिर आवेदन फॉर्म को भरें।
- फॉर्म को भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इस प्रिंटआउट को डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउटः
सीनियर मैनेजर (एचआर), भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी), प्रोजेक्ट स्टेशन बिल्डिंग, कल्पाक्कम - 603102, तमिलनाडु
खास तारीखेंः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 24 नवंबर 2017
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 26 नवंबर 2017
BHAVINI recruitment notification 2017:
भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) में साइंटिफिक असिस्टेंट के 14 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
05 Nov 2017 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
