7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU recruitment- जेआरएफ, रिसर्च एनालिस्ट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

डीएसटी महामना सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर क्लाइमेट चेंज रिसर्च, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी ने अस्थाई तौर

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 12, 2018

bhu

डीएसटी महामना सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर क्लाइमेट चेंज रिसर्च, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी ने अस्थाई तौर पर 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्तियां एक साल के लिए होंगी बाद में प्रदर्शन के आधार पर इसकी अविधि बढ़ाई जा सकती है। इन पदों पर डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी में रिक्त पदों का विवरणः

जेआरएफ, पद : 05
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ एटमॉसफिरिक साइंस/ मेट्रोलॉजी जियोफिजिक्स/ मैथमेटिक्स/ स्टेटिक्स/ इंवायरन्मेंटल साइंस/ एग्रीकल्चर साइंस/ रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस/ जियो-इंफॉर्मेटिक्स/ फिजिक्स / जियोलॉजी/बॉटनी/ बायोटेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/ वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट/ सोशल साइंस/ रूलर डेवलपमेंट/ इकोनॉमिक्स/पॉलिसी स्टडीज में एमएससी/ एम.टेक/ एमबीबीएस/ एमए किया हो।
आयुसीमा : 28 वर्ष। वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान : नेट/गेट किए उम्मीदवार को 25,000 रुपये प्रति माह के साथ 20 प्रतिशत एचआरए दिया जाएगा। नेट/गेट क्वालिफाई न करने वाले उम्मीदवारों को 16,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।


रिसर्च एनालिस्ट, पद : 02
योग्यता : फिजिकल साइंस/ मेडिकल साइंस/ अर्थ एंड एटमॉसफिरिक साइंस/ इंजीनियरिंग/ इंवायरन्मेंटल साइंस/ एग्रीकल्चर साइंस/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट में पीएचडी डिग्री हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष। वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान : एक साल के लिए 36,000 रुपये प्रति माह, दूसरे साल से 38,000 रुपये प्रति और तीसरे साल से 40,000 रुपये प्रति माह होगी।


रिसर्च साइंटिस्ट-बी, पद : 01
योग्यता : मास्टर डिग्री के साथ पांच साल अनुभव हो या विषय में पीएचडी किया हो।
वेतनमान : 58,650 प्रति माह।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष। वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : 55 प्रतिशत अंक के साथ एमएससी या चार साल के अनुभव के साथ बीएससी किया हो।
आयुसीमा : 28 वर्ष। वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान : 18,780 रुपये प्रति माह।

डाक से आवेदन की अंतिम तिथि : 19 जनवरी, 2018


चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट या स्किल टेस्ट या संस्थान द्वारा तय किए गए किसी अन्य टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाएगा।


आवेदन प्रक्रियाः
- वेबसाइट (www.bhu.ac.in/tmp_posts) के होमपेज पर जाएं। फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाएं। - ऐसा करने से नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर जाते ही कई पीडीएफ फाइले मिलेंगी। इस पर पद से संबंधित फाइल को खोल लें।
- पद से संबंधित विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
- इसके बाद एक बायोडाटा तैयार कर लें और उससे संबंधित दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट करके संग्लित कर लें। इसके बाद तय पते पर उसे भेज दें।


पता : प्रोफेसर आर.के मॉल, प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर, डीएसटी-महामाना सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर क्लाइमेट चेंज रिसर्च, इंस्टिट्यूट ऑफ इंवायरनमेंट एंड सस्टेनबल डिवलपमेंट, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी , बनारस -221005.

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।