
बिहार सरकार (पटना) के समाज कल्याण विभाग ने समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के 237 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अावेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
पटना समाज कल्याण विभाग में रिक्त पदों का विवरणः
परियोजना का नाम : बाढ़-अथमलगोला
कुल पद : 38
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 20
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 18
परियोजना का नाम : मोकामा-घोसवरी
कुल पद : 50
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 26
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 24
परियोजना का नाम : पालीगंज
कुल पद : 149
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 75
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 74
योग्यता (पद के आधार पर):
- आंगनवाड़ी सेविका पद के लिए : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
- आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए : आठवीं की परीक्षा पास की हो। इस पद के लिए चयन में विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट www.patna.bih.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ आपको Recruitments सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Other Recruitments/Results लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह नई विंडो खुलेगी। यहां आप ‘जिला प्रोग्राम कार्यालय, पटना (I.C.D.S)’ सेक्शन में जाएं।
- इस सेक्शन के सामने ‘आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका के चयन हेतु विज्ञापन| विज्ञापन सं.- 03/2017 -रिक्तियां’ लिंक मौजूद है। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद ‘मार्गदर्शिका 2016 एवं आवेदन पत्र का प्रपत्र एवं विभागीय पत्रांक’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ लें। साथ ही दिए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- फिर इसे एक लिफाफे में डालें और डाक माध्य मे संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करा दें।
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 28 जनवरी 2018
अधिक जानकारी यहां:
फोन : 0612-2219073
वेबसाइट www.patna.bih.nic.in
Notification:
आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के 237 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
09 Jan 2018 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
