script

बिहार पुलिस में 174 स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Published: Apr 19, 2018 05:34:02 pm

बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने स्टेनो- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

Bihar Police
बिहार पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने स्टेनो- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट http://bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 24 मई 2018 निर्धारित की गई है। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है। बता दें बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग का उद्देश्य आवेदकों की खूबियों और आरक्षण के नियमों के मुताबिक बिहार के भारतीय राज्य में समूह सी कर्मचारियों की नौकरियों के लिए विभिन्न सरकारी विभागों में आवेदकों का चयन करना है।
यहां जानें पदों का पूरा विवरण

पद का नाम: स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर

स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए निकाले गए पदों की संख्या: 174

बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता: स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 साल से 25 साल के बीच रखी गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान किया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 24 मई 2018
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 24 मई 2018

बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
https://apply-bpssc.com/Steno/applicationInstructions

आयोग की कार्यशैली
बिहार सरकार ने ग्रुप सी कर्मचारियों की भर्ती का काम बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग को सौंपा है।

ट्रेंडिंग वीडियो