20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक ऑफ बड़ौदा में पार्ट टाइम मेडिकल कंसलटेंट के पद पर भर्ती, करें आवेदन

BOB medical consultant recruitment 2018, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंगलोर ने पार्ट टाइम मेडिकल कंसलटेंट के पद पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Mar 07, 2018

bank of baroda

BOB medical consultant recruitment 2018, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंगलोर ने पार्ट टाइम मेडिकल कंसलटेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 9 मार्च 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में रिक्त पदों का विवरण :
मेडिकल कंसलटेंट - 1 पद



बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में medical consultant के रिक्त पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड,शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :


जनरल मेडिसिन - जनरल मेडिसिन में एमडी साथ हीं एमडीए उत्तीर्ण होने के बाद न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव या एम.बी.बी.एस. साथ हीं एमबीबीएस उत्तीर्ण होने के बाद न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव।

होम्योपैथी- होम्योपैथी में एमडी साथ हीं एमडीए उत्तीर्ण होने के बाद न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव या बीएचएमएस साथ हीं बीएचएमएस उत्तीर्ण होने के बाद न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में medical consultant के रिक्त पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा:
अपॉइंटमेंट के समय 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए और 65 वर्ष से अधिक की आयु में कंटिन्यू करने के लिए अलाऊ नहीं होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में medical consultant के रिक्त पद पर आवेदन कैसे करें :

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 9 मार्च 2018 से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, जोनल ऑफिस (बेंगलुरु जोन), नितेश लेक्सिंगटन एवेन्यू, # 72, ब्रिगेड रोड, बेंगलुरु -560025 के पते पर भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 9 मार्च 2018

BOB medical consultant recruitment notification 2018:

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंगलोर में पार्ट टाइम मेडिकल कंसलटेंट के पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नैश्नल बैंक के बाद यह इस क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कुल परिसंपत्ति 1,785 अरब रू है, 3,000 शाखाओं और कार्यालयों का तंत्र है और लगभग 1,000+ एटीएम हैं। इसकी बैंकिंग सेवाओं में बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाओं से लेकर कंपनीयों और फुटकर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना है।


बड़ी खबरें

View All

जॉब्स

शिक्षा

ट्रेंडिंग