
बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के 99 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन
bank of india recruitment 2018 - बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के 99 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 29 अगस्त 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में रिक्त पदाें का विवरणः
सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय- 99 पद
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा:
18 से 26 वर्ष
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के रिक्त पदाें के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 29 अगस्त 2018 तक अपना आवेदन बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट बॉक्स नम्बर- 238, मुंबई GPO, मुंबई- 400001 के पते पर भेज सकते हैं। जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पद का नाम लिफाफे पर लिखा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 अगस्त 2018
बैंक ऑफ इंडिया ( BOI ) में सफाई कर्मचारी-कम-स्पॉय के 99 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
बैंक ऑफ इंडिया ( BOI ) का परिचयः
बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना मुंबई के प्रतिष्ठित व्यवसायियों के एक समूह द्वारा 7 सितंबर, 1906 में की गई थी। यह बैंक जुलाई, 1969 तक निजी स्वामित्व में था जब 13 अन्य बैंकों के साथ इसका राष्ट्रीकरण किया गया था। शुरूआत में इसका मुंबई में एक ही कार्यालय था, इसकी चुकता पूंजी रु.50 लाख थी और इसमें 50 कर्मचारी थे। प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए बैंक ने तीव्र विकास किया है और बैंक ने एक शक्तिशाली संस्थान के रूप में उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सुदृढ़ मौजूदगी दर्ज की है। बैंक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पर्याप्त परिचालन कर रहा है। कारोबार मात्रा में बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी अहम स्थिति बना रखी है।
Published on:
17 Aug 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
