
BPSC PT: प्रवेश पत्र आज से कर सकेंगे डाउनलोड
BPSC 66th Main 2021 Exam Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 06 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक किया जा सकेगा। प्रारंभिक परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की है, वे मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल चेक कर सकते हैं। नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
BPSC 66th Mains 2021 Exam Schedule
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि -06 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021
हार्ड कॉपी सबमिट कराने की अंतिम तिथि- 07 मई 2021
मख्य परीक्षा की संभावित तिथि - 05 जून 2021
आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 25 मार्च को जारी कर दिए थे। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 8997 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया गया हैं। मेंस परीक्षा परीक्षा लिखित रूप में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 34 विषयों में से एक चुनना अनिवार्य है। मुख्य परीक्षा 300 अंकों की आयोजित होगी।
ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपये और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 200/- रुपये निर्धारित है। मुख्य परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के जरिए कुल 691 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
Published on:
29 Mar 2021 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
