11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीपीएससी सहायक इंजीनियर 2020 परीक्षा स्थगित

BPSC AE 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) (BPSC) ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सहायक इंजीनियर (assistant engineer) (सिविल/इंजीनियर/मैकेनिकल) प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षा 13 से 14 जुलाई और फिर 16 से 17 जुलाई को आयोजित होनी थी। परीक्षा के लिए संशोधित तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
BPSC

BPSC AE 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (बीपीएससी) (BPSC) ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सहायक इंजीनियर (assistant engineer) (सिविल/इंजीनियर/मैकेनिकल) प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षा 13 से 14 जुलाई और फिर 16 से 17 जुलाई को आयोजित होनी थी। परीक्षा के लिए संशोधित तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। भर्ती नोटिफिकेशन (recruitment notification) (Advt. Nos. 01~04/2019) पहले मार्च माह में जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 31 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 10 पद मैकेनिकल और 21 पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए हैं।

इन पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें 40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण माना जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत क्रमश: 36.5, 34 और 32 है। परीक्षा में 6 पेपर होंगे जिनमें से 4 अनिवार्य हैं और 2 वैकल्पिक हैं।

पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने ्रढ्ढष्टञ्जश्व से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रखी हो।

उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 साल होनी चाहिए। पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 साल रखी गई, जबकि महिलाओं के लिए यह 40 साल है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 साल है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2019 के अनुसार की जाएगी।