11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF Head Constable RM/RO Result 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

BSF Head Constable RM/RO Result 2019 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HC RM और HC RO पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर लॉग ऑन कर अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BSF Head Constable RM/RO Result 2019

BSF Head Constable RM/RO Result 2019

BSF Head Constable RM/RO Result 2019 : सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HC RM और HC RO पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर लॉग ऑन कर अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसएफ ने 10 भर्ती केंद्रों पर 22 सितंबर, 2019 को HC RM/RO पदों के लिए ओएमआर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया था। परीक्षा में कुल 12 हजार 262 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनमें से 3 हजार 170 और 9 हजार 92 उम्मीदवारों का चयन क्रमश: HC RO और HC RM पदों के लिए हुआ है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि BSF Head Constable result 2019 को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। जो उम्मीदवार ॥ष्ट क्रह्र और क्ररू लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, वे PST/PET/Documentation में शामिल होने के लिए पात्र हैं। सीमा सुरक्षा बल 2 दिसंबर, 2019 को PST/PET/Documentation का आयोजन करेगी।