
IT Minister Ravi Shankar Prasad
केंद्र सरकार ने घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिए कुवैत के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में घरेलू कामगारों की भर्ती में सहयोग के लिए भारत और कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझौता ज्ञापन घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में सहयोग के लिएक ढांचा प्रदान करेगा। कुवैत में महिला कामगारों सहित सभी भारतीय घरेलू कामगारों के लिए मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
प्रारंभ में यह समझौता ज्ञापन पांच वर्षों की अवधि के लिए होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा। इस समझौता के कार्यान्वयन पर कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा। यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच घरेलू कामगारों से संबंधित मामलों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा। कुवैत में लगभग तीन लाख भारतीय घरेलू कामगार हैं।
इनमें से लगभग 90 हजार महिला घरेलू कामगार हैं। प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने जापान के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में सहयोग के एक समझौतें को भी मंजूरी दी है। इससे दोनों देशों के बीच खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा और दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा। दोनों देशों के संंबंधित उद्योगों को एक दूसरे के बाजार में पहुंच मिल सकेगी।
Published on:
23 Jan 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
