
Calcutta high court recruitment, कोलकाता हाईकोर्ट ने मैन्यस्क्रिप्ट सेक्शन राइटर (क्लास-III) के 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2018 तक डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कोलकाता हाईकोर्ट में रिक्त पदों का विवरणः
मैन्यस्क्रिप्ट सेक्शन राइटर, कुल पद : 14 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
वेतनमान : 5,400 से 25,200 रुपये। ग्रेड पे 2,600 रुपये मिलेगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को हैंडराइटिंग टेस्ट पास करना होगा।
आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, द रजिस्ट्रार (ओरिजनल साइड), हाईकोर्ट, कोलकाता के पक्ष में जीपीओ, कोलकाता में देय होना चाहिए।
Calcutta high court recruitment आवेदन प्रक्रियाः
-कोलकाता हाईकोर्ट की वेबसाइट www.calcuttahighcourt.nic.in लॉगइन करें।
-होमपेज पर रिक्रूटमेंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
-खुलने वाले नए वेबपेज पर रिक्रूटमेंट्स शीर्षक के नीचे Employment Notice No. HCOS/MSW/2018 ...... Calcutta लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। यहां से विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें।
-आवेदन फॉर्म के लिए विज्ञापन लिंक के नीचे एप्लीकेशन फॉर्मेट पर क्लिक करें।
-फिर डाउनलोड हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारियां सही-सही भर दें।
-इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी, नवीन पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ (एक फोटोग्राफ को फॉर्म में निर्धारित स्थान पर चिपकाएं और शेष दो को आवेदन के साथ स्टैपल करके भेजें) और सेल्फ अटेस्टेड दो लिफाफे (25 सेंटीमीटर X11 सेंटीमीटर) पर पांच रुपये की टिकट चिपका कर तय पते पर भेज दें।
-आवेदन और आवेदन के साथ भेजें जा रहे सभी दस्तावेजों को डाक से भेजें।
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 12 फरवरी 2018 (शाम 04:30 बजे तक)
Calcutta high court recruitment notification 2018:
कोलकाता हाईकोर्ट ने मैन्यस्क्रिप्ट सेक्शन राइटर (क्लास-III) के 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।
Published on:
23 Jan 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
