25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीएमआर में रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पोषण संस्थान ( NIA ) में रिसर्च असिस्टेंट समेत सात रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 23, 2018

ICMR

ICMR recruitment notification 2018: आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पोषण संस्थान ( NIA ) में रिसर्च असिस्टेंट समेत सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 08 और 09 फरवरी 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-रिटन टेस्ट/ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

राष्ट्रीय पोषण संस्थान ( NIA ) में रिक्त पदों का विवरणः

रिसर्च असिस्टेंट (न्यूट्रिशन), पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फूड एंड न्यूट्रिशन/होम साइंस में बैचलर डिग्री हो। हेल्थ और न्यूट्रिशन सर्वे में तीन साल का कार्यानुभव हो। या
फूड एंड न्यूट्रिशन/होम साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतन : 31,000 रुपये प्रति माह के साथ से 10,000 रुपये एफडीए मिलेगा।
रिटन टेस्ट/ इंटरव्यू की तिथि : 08 फरवरी 2018 (सुबह 10:30 बजे तक)

रिसर्च असिस्टेंट (सोशल वर्क/सोशियोलॉजी), पद : 02
योग्यता : सोशल वर्क/सोशियोलॉजी में बैचलर डिग्री हो। सोशल/कम्यूनिटी वर्क में तीन साल का कार्यानुभव हो। या
सोशल वर्क/सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतन : 31,000 रुपये प्रति माह के साथ से 10,000 रुपये एफडीए मिलेगा।
रिटन टेस्ट/ इंटरव्यू की तिथि : 08 फरवरी 2018 (सुबह 10:30 बजे से)

फील्ड वर्कर, पद : 02
योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन/पीएमडब्ल्यू/रेडियोलॉजी/रेडियोग्राफी या संबंधित विषय में दो साल का डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतन : 18,000 रुपये के साथ 8,000 रुपये एफडीए के रूप में मिलेगा।
रिटन टेस्ट/ इंटरव्यू की तिथि : 09 फरवरी 2018 (सुबह 10:30 बजे से)

डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं पास हो। साथ ही डोएक से ए लेवल कोर्स किया हो। कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन की गति से टाइपिंग आती हो।
अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
वेतन : 18,000 रुपये प्रति माह।
रिटन टेस्ट/ इंटरव्यू की तिथि : 09 फरवरी 2018 (सुबह 10:30 बजे से)

चयन प्रक्रियाः
-रिटन टेस्ट/इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
-सर्टिफिकेट की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।
-आवेदकों के अधिक होने पर संस्थान रिटन टेस्ट/स्किल टेस्ट का आयोजन कर सकता है। रिटन टेस्ट/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : एनआईएन की वेबसाइट लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें। इंटरव्यू वाले दिन सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भरे गए आवेदन को भी साथ ले कर जाएं।

वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 08 और 09 फरवरी 2018 (सुबह 09:00 और 10:30 बजे)
सूचना : सुबह 10:30 बजे के बाद आने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकेंगे।

इंटरव्यू का पता : ऑफिस ऑफ द हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क, गुलबर्ग यूनिवर्सिटी, गुलबर्ग-585106, कर्नाटक

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 9448109167, 040-27197200
ई-मेल : nin@ap.nic.in

ICMR recruitment notification 2018ः

ICMR recruitment 2018, आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पोषण संस्थान ( NIA ) में रिसर्च असिस्टेंट समेत सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।