11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Canara Bank PO 2018 : आवेदन करने की आज है आखिरी तिथि

Canara Bank PO 2018: जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 में कैनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए आवेदन करने की आज (13 नवंबर, 2018) अंतिम तिथि है।

less than 1 minute read
Google source verification
Canara Bank PO 2018

Canara Bank PO 2018

Canara Bank PO 2018: जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 में कैनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए आवेदन करने की आज (13 नवंबर, 2018) अंतिम तिथि है। भर्ती की पुष्टि तब की जाएगी जब उम्मीदवार मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलूरु या NITTE एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा से विशेष रूप से तैयार किए गए एक वर्षीय Post Graduate Diploma in Banking and Finance (PGDBF) को पूरा करते हैं। इन दोनों संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से मान्यता मिली हुई है। कोर्स 9 महीने का है।

इस कोर्स को करने से उम्मीदवारों को ही फायदा होगा। एक तो इस कोर्स को यूजीसी से मान्यता मिली हुई है और दूसरा उनका जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 में कैनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में चयन हो जाता है। जो उम्मीदवार इन योग्यता मानदंड को पूरा करते हैं तो वे आज आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक) हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Canara Bank PO 2018 : इस तरह करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com पर लॉग इन करें।

-होमपेज पर career link पर क्लिक करें।

-अगला पेज खुलने पर Recruitment link पर क्लिक करें।

-अगले पेज पर "RP-1/2018 - Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on completion of specially designed PGDBF Course [NEW]" लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद अगले पेज पर "Click here to apply Online" लिंक पर क्लिक करें।

-अगले पेज पर रजिस्टर करने के बाद आवेदन करें।