11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरव्यू से कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशन की भर्तियां, सैलरी भी है आकर्षक

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए भर्तियां निकली है। सैलरी भी एक लाख रुपए तक है।

less than 1 minute read
Google source verification
इंटरव्यू से कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशन की भर्तियां, सैलरी भी है आकर्षक

इंटरव्यू से कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशन की भर्तियां, सैलरी भी है आकर्षक

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए भर्तियां निकली है। सैलरी भी एक लाख रुपए तक है। भारत सरकार में उपक्रम जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के तहत आने वाले सेंट्रेल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) में 62 वैकेंसी निकली हैं। यंग प्रोफेशनल्स की 48 और कंसल्टेंट की 14 वैकेंसी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (शाम 5 बजे तक) है। ये भर्तियां तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएंगी। आवेदकों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

कंसल्टेंट
जियोलॉजी/एप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस/जियो साइंस/हाइड्रोजियोलॉजी में MSc/MS/MTech/MScTech एवं 10 साल का अनुभव
आयु की अधिकतम सीमा- 65 वर्ष (आयु की गणना 01.01.2020 से की जाएगी)।

यंग प्रोफेशनल
जियोलॉजी/एप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस/जियो साइंस/हाइड्रोजियोलॉजी में मास्टर डिग्री (MSc/MS/MTech/MScTech or
equivalent)
आयु की अधिकतम सीमा- 30 वर्ष (आयु की गणना 01.01.2020 से की जाएगी)।

कंसल्टेंट की सैलरी - 1 लाख + 5 फीसदी (एजुकेशन क्वालिफिकेशन व अनुभव पर निर्भर)
यंग प्रोफेशनल की सैलरी - 45000 + 5 फीसदी (एजुकेशन क्वालिफिकेशन व अनुभव पर निर्भर)
कंस्लटेंट व यंग प्रोफेशनल्स को 7वें सीपीसी के मुताबिक टीए डीए भी दिया जाएगा।

यहां मिलेगी नियुक्ति
वैकेंसी विभिन्न रीजन के लिए हैं जैसे- सेंट्रल रीजन (नागपुर), ईस्टर्न रीजन (कोलकाता), मिड ईस्टर्न रीजन (पटना), नॉर्थ सेंट्रेल छत्तीसगढ़ रीजन (रायपुर), नॉर्थ सेंट्रल रीजन (भोपाल), नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (गुवाहाटी), नॉर्थ रीजन (लखनऊ), साउथ ईस्टर रीजन (भुवनेश्वर), साउदर्न रीजन (हैदराबाद), साउथ वेस्टर्न रीजन (बेंगलरु), वेस्ट सेंट्रेल रीजन (अहमदाबाद), वेस्टर्न रीजन (जयपुर), सेंट्रल हेड क्वार्टर (फरीदाबाद)।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें