
Central Railway recruitment, सेंट्रल रेलवे ने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशन, मकैनिस्ट, लैबोरेट्री असिस्टेंट व अन्य ट्रेड अप्रेंटिस के 2196 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेल (आईआर) एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क तथा एकल सरकारी स्वामित्व वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यह 160 वर्षों से भी अधिक समय तक भारत के परिवहन क्षेत्र का मुख्य घटक रहा है। यह विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता है, जिसके 13 लाख से भी अधिक कर्मचारी हैं। यह न केवल देश की मूल संरचनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अपितु बिखरे हुए क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने में और देश राष्ट्रीय अखंडता का भी संवर्धन करता है। राष्ट्रीय आपात स्थिति के दौरान आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में भारतीय रेलवे अग्रणी रहा है।
सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों का विवरणः
कलस्टर के अनुसार वैकेंसी
मुम्बई कलस्टर: 1503 पद
कैरियज एंड वैगन (कोचिंग) वादी बंदर, मुम्बई: 252 पद
कल्याण डीजल शेड: 50, कुर्ला डीजल शेड: 56, कल्याण: 179, कुर्ला:, पर्ल वर्कशाप: 274, मतुंगा वर्कशाप: 446, एस एंड टी वर्कशाप: 54, भुसावल कलस्टर: 341, कैरिएज एंड वैगन डिपो: 81, इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल: 68, इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशाप: 96, मनमाड वर्कशाप: 48, टीएमडब्लयू नासिक: 48
पुणे कलस्टर: 258 पद
कैरिएज एंड वैगन: 30, डीजल लोको शेड: 121
शोलापुर कलस्टर: 94 पद
कैरिएज एंड वैगन: 73, कुरूदवाडी वर्कशाप: 21
क्वालिफिकेशन: समकक्ष विषय से आईटीआई या हाईस्कूल या इंटर
एज लिमिट: 15-24 साल। ओबीसी 3 साल, एससी/एसटी 5 साल का एज रिलैक्सेशन मिलेगा।
पे स्केल: नॉट स्पेसिफाइड
अप्लीकेशन फीस: 100 रुपये। फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन एसबीआई पेमेंट गेटवे से जमा होगी।
वेबसाइट: www.rrccr.com
वैकेंसी डिटेल्स:
ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। नोटिफिकेशन नं: RRC/CR/AA1/2017 पर क्लिक करें। ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स को फॉलो करते हुए फार्म भरें व फीस सबमिट करें।
ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट: 30 नवंबर
Central Railway Trade Apprentices Recruitment Notification 2017:
सेंट्रल रेलवे ने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशन, मकैनिस्ट, लैबोरेट्री असिस्टेंट व अन्य ट्रेड अप्रेंटिस के 2196 रिक्त पदों केे लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Updated on:
04 Nov 2017 01:14 pm
Published on:
04 Nov 2017 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
