
CIL Recruitment: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू है। कंपनी ने कुल 434 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन करें।
कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा संबंधित अन्य डिटेल्स हासिल कर लें।
- मैनेजमेंट ट्रेनी (कोयला अफसर)
- कम्युनिटी डेवलपमेंट
- एनवायरनमेंट
- फाइनेंस
- लीगल
- मार्केटिंग और सेल्स
- मैटेरियल मैनेजमेंट
- पर्सनल और एचआर और सिक्योरिटी सहित कई पद हैं…
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल पदों में सामान्य श्रेणी के लिए 147, ओबीसी के लिए 97, एससी के लिए 54, ईडब्ल्यूएस के लिए 33 और एसटी के लिए कुल 27 पद आरक्षित किए गए हैं।
कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। ओबोसी कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी गई है और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें
कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं है।
कोल इंडिया की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अंग्रेजी और पेपर II व्यावसायिक ज्ञान (विषय संबंधित)।
Published on:
17 Jan 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
