
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। ये सभी भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत होनी हैं।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF)में रिक्त पदों का विवरणः
हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 87 पद
वेतनमानः 5200-20200 रुपये और 2800 रुपये का ग्रेड पे
एएसआई (एक्जिक्यूटिव) - 31 पद
वेतनमानः 5200-20200 रुपये का पे स्केल और 2200 रुपये का ग्रेड
शैक्षणिक योग्यता एवं मानदंड-
एएसआई पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमाः
एएसआई पद के लिए 20 से 25 वर्ष और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 से 23 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रियाः-
उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा।
अावेदन शुल्कः आवेदन करने के लिए जनरल/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं SC/ST और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी।
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की अटेस्टिड फोटोकॉपी भेजनी होगी। एप्लीकेशन फॉर्म आपको संबंधित CISF के DIsG पर भेजना होगा। अधिसूचना के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म आपको 2 फरवरी 2018 से पहले भेजना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
CISF recruitment Notification 2018:
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल के 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।
परिचयः
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central industrial security force; सीआईएसएफ) एक अर्धसैनिक बल हैं, जिसका मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है। ये बल देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है। इस बल का गठन 1969 में हुआ था। आज इस बल की संख्या लगभग 1.50 लाख है। ये बल सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के आलावा देश के आंतरिक सुरक्षा,विशिष्ट लोगों की सुरक्षा,मेट्रो,परमाणु संस्थान,ऐतिहासिक धरोहरों,आदि की भी सुरक्षा करता है।
Published on:
05 Jan 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
