scriptCISF में निकली हैड कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 20 फरवरी से पहले करें अप्लाई | CISF Constable jobs know last dates, process and exam syllabus | Patrika News

CISF में निकली हैड कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 20 फरवरी से पहले करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2019 03:28:14 pm

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 400 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से हैड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri sear

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 400 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से हैड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2019 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।

जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा 10+2 स्कीम से 12वीं पास होना जरूरी है। चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए पे-स्केल दी जाएगी। चयनित के बाद अभ्यर्थी को देश भर में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है।

तीन चरणों में होगा चयन
पहले चरण में आवेदकों का पीएसटी टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा, दूसरे में लिखित एग्जाम और तीसरे चरण में स्किल टेस्ट लिया जाएगा। लिखित एग्जाम के बाद मेरिट के आधार पर आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा शुल्क और आयु सीमा
18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 22 फरवरी 2019 के आधार पर तय की जाएगी। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। उम्र के साथ फिजिकल और मेडिकल योग्यता भी तय की गई है। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। उम्मीदवार वेबसाइट www.cisf.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो