
CSIR NIO recruitment notification 2018, सीएसआईआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशेनोग्राफी ( NIO ) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रिक्त 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
सीएसआईआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशेनोग्राफी ( NIO ) में रिक्त पदों का विवरण:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: 01 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट I: 01 पद
CSIR NIO recruitment notification 2018 में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: माइक्रोबायोलॉजी/ मरीन साइंस में एमएससी।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: मरीन बायोलोजी/मरीन साइंस/बॉटनी/जूलोजी/एनवायरनमेंट साइंस में एम एससी।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट I: कम्प्यूटर साइंस में बीएससी / बीसीए, पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमाः
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II : 28 साल
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II: 30 साल
प्रोजेक्ट असिस्टेंट I: 35 साल
सीएसआईआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशेनोग्राफी ( NIO ) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-एनआईओ, डोना पाउला, गोवा-403004।
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 31 जनवरी 2018
CSIR NIO recruitment notification 2018ः
सीएसआईआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशेनोग्राफी ( NIO ) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रिक्त 03 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Ocean Technology / रासप्रौस) भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तकनीकी स्कन्ध के रूप में विद्यमान है। यह संस्थान समुद्र के संसाधनों की फसल काटने से संबंधित तकनीकी विकासात्मक गतिविधियां संचालित करने के काम में लगा हुआ है।
इस संस्थान के लक्ष्यक्षेत्र हैं - ऊर्जा व समुद्र जल से शुद्ध जल संगृहित करना, गहन सागर प्रौद्योगिकी, तटीय व पर्यावरणात्मक इन्जीनियरिंग, समुद्री ध्वनिकी, द्वीपों के लिए समुद्री विज्ञान व प्रौद्योगिकी और समुद्र परिवेक्षण प्रणाली आदि। इनके अलावा रासप्रौस के जलपोत प्रबंधन कक्ष दो तटीय अनुसन्धानात्मक जलपोतों का एक उत्फुल्लक टेन्डर व अनुसन्धानात्मक जलपोत और प्राद्योगिकी प्रदर्शनात्मक जलपोत का सन्धारण कर रहा है और उनके द्वारा, गृहाधीन कार्यक्रम अनुसन्धान संगठन व विश्व विद्यालयों को सेवाएं प्रदान कर रहा है।
Published on:
30 Jan 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
