
CWC skilled work assistant recruitment 2018, सेंट्रल वाटर कमिशन, पटना ने वर्क चार्ज एस्टैब्लिशमेंट के तहत स्किल्ड वर्क असिस्टेंट के ग्रुप 'सी' के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल वाटर कमिशन ( CWC ), पटना में रिक्त पदों का विवरणः
स्किल्ड वर्क असिस्टेंट - 22 पद
सेंट्रल वाटर कमिशन ( CWC ), पटना में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव : स्किल्ड वर्क असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से 10 वीं पास या आईटीआई या समकक्ष।
आयु सीमा :18-30 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी के लिए छूट)
चयन प्रक्रिया :
चयन फिजिकल टेस्ट और मैट्रिक/आईटीआई या समकक्ष में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें :
पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2018 को या उससे पहले CWC वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर 07 मार्च 2018 तक आर्डिनरी या रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट द्वारा डायरेक्टर, मॉनिटरिंग डायरेक्टोरेट, सेंट्रल वाटर कमिशन, 23 , चर्च रोड नं. 1, न्यू पाटिलपुत्रा कॉलोनी, पटना -800013 के पते पर भेजना है। अधिक जानकारी के लिए, विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2018
सेंट्रल वाटर कमिशन, पटना ने वर्क चार्ज एस्टैब्लिशमेंट के तहत स्किल्ड वर्क असिस्टेंट के ग्रुप 'सी' के 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
केन्द्रीय जल आयोग देश के भीतर जल संसाधन के क्षेत्र में एक मुख्य तकनीकी संगठन है और यह बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, नौसंचालन, पेयजल आपूर्ति तथा जल विद्युत विकास के लिए सम्बन्धित राज्य सरकारों के परामर्श से पूरे देश में जल संसाधनों के नियंत्रण, संरक्षण और उनके उपयोग के लिए योजनाएं शुरू करने, समन्वय करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सामान्य रूप से जिम्मेदार है।
Published on:
27 Jan 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
