18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU assistant professor: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Delhi university assistant professor recruitment 2018, श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Feb 01, 2018

du university

Delhi university assistant professor recruitment 2018, श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 और 07 फरवरी 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू में रिक्त पदों का विवरणः

इकोनॉमिक्स - 2 पद
इंगलिश - 2 पद


श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू में रिक्त पदों पर पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या पीजी डिग्री. उम्मीदवार ने यूजीसी द्वारा आयोजित एनईटी परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार 06 और 07 फरवरी 2018 को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), (दिल्ली विश्वविद्यालय), जी.टी. रोड, शाहदरा, दिल्ली - 110032 के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या: एसएलसीई / एडीवीटी / 2017-18


Delhi university assistant professor recruitment के पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 06 और 07 फरवरी 2018

Delhi university assistant professor recruitment notification 2018:

Delhi university assistant professor recruitment 2018, श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग), डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi), भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। भारत की राजधानी दिल्ली स्थित यह विश्वविद्यालय 1922 में स्थापित हुआ था। यह स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलाधिपति हैं। THES-QS की विश्व के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के अनुसार यह भारत का शीर्ष गैर-आईआईटी विश्वविद्यालय है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं जो दिल्ली के उत्तरी और दक्षिणी भाग में स्थित हैं। इन्हें क्रमश: उत्तरी परिसर और दक्षिणी परिसर कहा जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय का उत्तरी परिसर में दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन के साथ सुनियोजित ढंग से जुड़ा हुआ है और मेट्रो स्टेशन का नाम 'विश्वविद्यालय' है। उत्तरी परिसर दिल्ली विधान सभा से 2.5 किमी और अंतरराज्यीय बस अड्डे से 7.0 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।