
CBSE,punjab news,govt school,Govt Jobs,govt job,sarkari jobs,punjab news in hindi,bed,Guest teacher,education news in hindi,Government teacher,teachers job,teachers vacancy,govt teachers,atithi shikshak,govt teacher,punjab teachers,sarkari job,central teachers eligibility test,samvida shikshak,sarkari jobs notification,teachers appointment,3rd Grade Teacher,2nd Grade Teacher,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,Govt Jobs in Hindi, Govt Jobs, Govt Jobs 2019
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के लिए चल रही 200 कांट्रेक्ट फैकल्टी (संविदा शिक्षकों) की भर्ती चुनाव आचार संहिता लग जाने के लिए अटक गई है। पहले भी कई बार विवादों में उलझ चुकी भर्ती प्रक्रिया को लोकसभा चुनावों के कारण दूसरी बार स्थगित किया गया है। इससे यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड बैंक से मिलने वाली ग्रांट भी अटकने की संभावनाएं बन गई हैं।
उल्लेखनीय है कि कांट्रेक्ट फैकल्टी के चयन के लिए यूनिवर्सिटी में विभागवार इंटरव्यू चल रहे हैं। गुरुवार को केन्द्र सरकार द्वारा रोस्टर में बदलाव के बाद यूनिवर्सिटी ने ये इंटरव्यू भी रोक दिए। साथ ही नए रोस्टर लागू करते हुए सोमवार से इंटरव्यू कराने की तैयारी कर स्क्रूटनी में चुने आवेदकों को भी सूचना भेज दी है। परन्तु रविवार को आचार संहिता लगने के कारण विश्वविद्यालय ने भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि निर्वाचन आयोग से सलाह लेने के बाद ही इस मुद्दे पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
11 Mar 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
