
DGVCL Recruitment 2020
DGVCL Recruitment 2020: दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (DGVCL) ने विद्युत् सहायक (जूनियर असिस्टेंट) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार DGVCL Vidyut Sahayak (जूनियर असिस्टेंट) पद के लिए DGVCL की आधिकारिक वेबसाइट - dgvcl.com - पर आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2019 से शुरू हो चुकी है।
DGVCL जूनियर सहायक की 482 रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है। DGVCL विद्युत सहायक (जूनियर सहायक) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2020 है।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित मोड में पूर्णकालिक B.A., B.Com।, B.Sc., B.C.A और बी.बी.ए. की डिग्री होनी चाहिए।
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। - अंग्रेजी और गुजराती भाषा पर अच्छी कमांड।
आयु सीमा
अनारक्षित श्रेणी के लिए: 30 वर्ष और
आरक्षित श्रेणी (समावेशी ईडब्ल्यूएस) के लिए: विज्ञापन की तिथि पर 35 वर्ष
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन की तारीख 26.12.2019 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15.01.2020
आवेदन शुल्क
सामान्य, एसईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए
एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए 250 रूपए
वेतनमान
पहले वर्ष के लिए फिक्स्ड पारिश्रमिक 17,500 रु।
दूसरे वर्ष से पांचवें वर्ष के लिए वृद्धिशील पारिश्रमिक नियमानुसार होगा। कोई अन्य भत्ता या लाभ स्वीकार्य नहीं होगा।
Published on:
27 Dec 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
