
राजस्थान में निकली 'जेल प्रहरी' के 670 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने 'जेल प्रहरी' के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत पूरे राजस्थान में जेल पहरी के 670 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज से यानि 26 जुलाई से शुरू हो गए है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 है।
jail prahari Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स
पद का नाम: जेल प्रहरी
रिक्त पदों की संख्या: 670
पदों का विवरण
सामान्य वर्ग: 329 पद
अनुसूचित जाति: 114 पद
अनुसूचित जनजाति: 104 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग: 122 पद
अति पिछड़ा वर्ग: 01 पद
शैक्षणिक योग्यता: जेल प्रहरी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआती 2 वर्ष तक 12,800 रुपए सैलेरी मिलेगी। दो वर्ष पूरा होने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क की राशि 400 रुपए रखी गई है।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपर्णू तिथियां:
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 26.07.2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16.08.2018
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एंव दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट www.jailprahariraj2018.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: जेल प्रहरी के पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की अभी तारीख निर्धारित नहीं की गई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि यह परीक्षा इस साल सितंबर या अक्टूबर माह में आयोजित की जा सकता है। परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के 14 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। जिसे अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेगें।
जेल प्रहरी भर्ती 2018 के आॅफिशियल विज्ञप्ति देखने के लिए यहां पर क्लिककरें।
Published on:
26 Jul 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
